दर्द Hindi Shayari

  • बहुत खूब है यूँ आपका शब्दों में मुझे लिखना,<br/>
वरना तो सबने मुझे सदा बेजुबां ही माना है।Upload to Facebook
    बहुत खूब है यूँ आपका शब्दों में मुझे लिखना,
    वरना तो सबने मुझे सदा बेजुबां ही माना है।
  • मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ,<br/>
पीछे जब भी मुड़ कर देखता हूँ तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है।Upload to Facebook
    मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ,
    पीछे जब भी मुड़ कर देखता हूँ तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है।
  • उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझको,<br/>
यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था।Upload to Facebook
    उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझको,
    यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था।
  • सौ बार कहा दिल से कि भूल जा उसको,<br/>
हर बार दिल कहता है कि तुम दिल से नही कहते।Upload to Facebook
    सौ बार कहा दिल से कि भूल जा उसको,
    हर बार दिल कहता है कि तुम दिल से नही कहते।
  • मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,<br/>
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।Upload to Facebook
    मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
    कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।
  • कितनी जल्दी थी उसको रूठ जाने की,<br/>
आवाज़ तक न सुनी दिल के टूट जाने की।Upload to Facebook
    कितनी जल्दी थी उसको रूठ जाने की,
    आवाज़ तक न सुनी दिल के टूट जाने की।
  • वो अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार देते हैं,<br/>
वरना गैरों को क्या खबर कि दिल किस बात पे दुखता है।Upload to Facebook
    वो अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार देते हैं,
    वरना गैरों को क्या खबर कि दिल किस बात पे दुखता है।
  • दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,<br/>
पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा।Upload to Facebook
    दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
    पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा।
  • ख़ुशी तक्दीरों में होनी चाहिए,<br/>
तस्वीरों में तो हर कोई खुश नज़र आता है।Upload to Facebook
    ख़ुशी तक्दीरों में होनी चाहिए,
    तस्वीरों में तो हर कोई खुश नज़र आता है।
  • सिखा ना सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,<br/>
फिर करीब से कुछ चेहरे पढ़े और ना जाने कितने सबक सीख लिए।Upload to Facebook
    सिखा ना सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,
    फिर करीब से कुछ चेहरे पढ़े और ना जाने कितने सबक सीख लिए।