इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की; कुछ ज़माना खिलाफ हुआ, कुछ वो बेवफा हो गए! |
जनाजा मेरा उठ रहा था; फिर भी तकलीफ थी उसे आने में; बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी; और कितनी देर है दफनाने में! |
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था; बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको फराज़; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था। |
उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी; जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों! |
ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते; माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते; पर जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते; बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते। |
चलो इतना तो निकला काम बहम आशनाई से; वफ़ा से हम हो गए आशना और तुम बेवफाई से! |
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए; महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए; करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो; पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए! |
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं; इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए; हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था; शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए! |
हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया; नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया; वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए; ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया! |
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए; महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए; करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो; पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा! |