वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है; पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है! |
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे; इक शहर अब इनका भी होना चाहिए! |
गलतफ़हमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में; जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है! |
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है; इस मोहब्बत में, यारों बहुत घाटा है! |
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करनी; जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ में क्या माँगना! |
कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले; महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं! |
वो जो सर झुकाए बैठे हैं, हमारा दिल चुराए बैठे हैं; हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोले हम तो हाथों में मेहँदी लगाये बैठे हैं! |
जिन्दगी पर बस इतना ही लिख पाया हूँ मैं; बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ कमज़ोर लोगों से! |
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे; लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे! |
डालना अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर; कि तेरे दिए जखमों के तोहफे कोई और ना देख ले! |