इंतजार Hindi Shayari

  • मोहब्बत वो हसीं गुनाह है जो हर इंसान ख़ुशी ख़ुशी करता है,<br/>
मोहब्बत में इंतज़ार वो सज़ा है जो वही सहता है जो सच्ची मोहब्बत करता है।Upload to Facebook
    मोहब्बत वो हसीं गुनाह है जो हर इंसान ख़ुशी ख़ुशी करता है,
    मोहब्बत में इंतज़ार वो सज़ा है जो वही सहता है जो सच्ची मोहब्बत करता है।
  • टूट गया दिल पर अरमां वही है;<br />
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है;<br />
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे;<br />
फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।Upload to Facebook
    टूट गया दिल पर अरमां वही है;
    दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है;
    जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे;
    फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।
  • जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं;<br />
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं;<br />
झूठा ही सही मेरे यार का वादा;<br />
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।Upload to Facebook
    जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं;
    वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं;
    झूठा ही सही मेरे यार का वादा;
    हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
  • पल-पल इंतज़ार किया एक पल के लिए;<br/>
वो पल आया भी तो एक पल के लिए;<br/>
अब तो हर पल इंतज़ार है उस पल के लिए;<br/>
कि वो पल आये फिर से एक पल के लिए।Upload to Facebook
    पल-पल इंतज़ार किया एक पल के लिए;
    वो पल आया भी तो एक पल के लिए;
    अब तो हर पल इंतज़ार है उस पल के लिए;
    कि वो पल आये फिर से एक पल के लिए।
  • वफ़ा में अब यह हुनर इख़्तियार करना है;<br/>
वो सच कहें या ना कहें बस ऐतबार करना है;<br/>
यह तुझको जागते रहने का शौंक कबसे हो गया;<br/>
मुझे तो खैर बस तेरा इंतज़ार करना है।Upload to Facebook
    वफ़ा में अब यह हुनर इख़्तियार करना है;
    वो सच कहें या ना कहें बस ऐतबार करना है;
    यह तुझको जागते रहने का शौंक कबसे हो गया;
    मुझे तो खैर बस तेरा इंतज़ार करना है।
  • ना जाने कब तक ये आँखें उसका इंतज़ार करेंगी;<br/>
उसकी याद में कब तक खुद को बेक़रार करेंगी;<br/>
उसे तो एहसास तक नहीं इस मोहब्बत का यारो;<br/>
ना जाने कब तक यह धड़कन उसका ऐतबार करेगी।Upload to Facebook
    ना जाने कब तक ये आँखें उसका इंतज़ार करेंगी;
    उसकी याद में कब तक खुद को बेक़रार करेंगी;
    उसे तो एहसास तक नहीं इस मोहब्बत का यारो;
    ना जाने कब तक यह धड़कन उसका ऐतबार करेगी।
  • बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया;<br/>
तनहाई का डर था तो इकरार क्यों किया;<br/>
मुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहले;<br/>
कि जब पता था वो नहीं आने वाले;<br/>
फिर भी तुमने उनका इंतजार क्यों किया।Upload to Facebook
    बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया;
    तनहाई का डर था तो इकरार क्यों किया;
    मुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहले;
    कि जब पता था वो नहीं आने वाले;
    फिर भी तुमने उनका इंतजार क्यों किया।
  • उसके इंतज़ार के मारे हैं हम;<br/>
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम;<br/>
दुनिया जीत के करना क्या है अब;<br/>
जिसे दुनिया से जीतना था उसी से हारे हैं हम।Upload to Facebook
    उसके इंतज़ार के मारे हैं हम;
    बस उसकी यादों के सहारे हैं हम;
    दुनिया जीत के करना क्या है अब;
    जिसे दुनिया से जीतना था उसी से हारे हैं हम।
  • ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;<br/>
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें;<br/>
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें;<br/>
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।Upload to Facebook
    ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
    हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें;
    मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें;
    अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।
  • बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ;<br/>

वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ;<br/>

उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन;<br/>

दिल करता है आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ।Upload to Facebook
    बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ;
    वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ;
    उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन;
    दिल करता है आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ।