ज़िन्दगी Hindi Shayari

  • जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने गालिब;<br/>
अब धुएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज कैसा!Upload to Facebook
    जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने गालिब;
    अब धुएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज कैसा!
  • कागज की कश्ती में सवार है हम;<br/>

फिर भी कल के लिये, परेशान है हम!Upload to Facebook
    कागज की कश्ती में सवार है हम;
    फिर भी कल के लिये, परेशान है हम!
  • हौंसलों का सबूत देना था किसी को;<br/>
इसलिए ठोकरें खा के भी मुस्कुरा पड़े!Upload to Facebook
    हौंसलों का सबूत देना था किसी को;
    इसलिए ठोकरें खा के भी मुस्कुरा पड़े!
  • बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;<BR/>
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!Upload to Facebook
    बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;
    समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
  • बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;<br/>
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
Upload to Facebook
    बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;
    समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
  • ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,<br/>
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।Upload to Facebook
    ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
    आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
  • जिंदगी बस यूँ ही खत्म होती रही,<br/>
जरुरतें सुलगी, ख्वाहिशें धुँआ होती रहीं!Upload to Facebook
    जिंदगी बस यूँ ही खत्म होती रही,
    जरुरतें सुलगी, ख्वाहिशें धुँआ होती रहीं!
  • अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,<br/>
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा!Upload to Facebook
    अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
    वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा!
  • रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,<br/> 
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,<br/> 
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,<br/> 
निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
Upload to Facebook
    रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
    मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
    बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
    निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
  • न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला;<br/>
पेड़ सूखा तो परिन्दों ने भी ठिकाना बदला!
Upload to Facebook
    न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला;
    पेड़ सूखा तो परिन्दों ने भी ठिकाना बदला!