सिर्फ बिछड़ जाने से ही तो रिश्ता खतम नहीं होता; प्यार वो कुआ है जिसका पानी कभी कम नहीं होता! |
कौन कहता है मुर्दे जिया नहीं करते; मैंने आशिकों की बस्ती में लाशों को चलते देखा है! |
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं; दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं; चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुज़ूर; इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं! |
पलकों से पानी गिरा है तो उसे गिरने दो; सीने में कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी! |
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार; दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है! |
कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई ना देंगे; साये की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई ना देंगें।! |
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में, यूँ बदलाव करके देख; तू देख कर न मुस्कुरा, बस मुस्कुरा के देख! |
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की; लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं! |
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है; कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है; पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से; तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है! |
ख़ुदा तो उसकी आँखों में था; हम खामखाँ आयतें पढ़ते रहे! |