अरमान Hindi Shayari

  • मौत को भी जीना सिखा देंगे;
    बुझी जो शमा उसे जला देंगे;
    जिस दिन हम जाएंगे दुनिया से;
    एक बार तो दुश्मनों को भी रुला देंगे।
  • सुना है वो जाते हुए कह गये के; <br/>
अब तो हम सिर्फ आपके ख़्वाबों में ही आएँगे;<br/>
कोई कह दे कि वो वादा कर ले;<br/>
हम जिदंगी भर के लिए सो जाएंगे।Upload to Facebook
    सुना है वो जाते हुए कह गये के;
    अब तो हम सिर्फ आपके ख़्वाबों में ही आएँगे;
    कोई कह दे कि वो वादा कर ले;
    हम जिदंगी भर के लिए सो जाएंगे।
  • निकले जब आँसू उसकी आँखो से;<br/>
दिल करता है सारी दुनिया जला दूं;<br/>
फिर सोचता हूं होंगे दुनिया में उसके भी अपने;<br/>
कहीं अंजाने में मैं उसे और ना रुला दूं।Upload to Facebook
    निकले जब आँसू उसकी आँखो से;
    दिल करता है सारी दुनिया जला दूं;
    फिर सोचता हूं होंगे दुनिया में उसके भी अपने;
    कहीं अंजाने में मैं उसे और ना रुला दूं।
  • ना मुस्कुराने को जी चाहता है;<br/>
ना आंसू बहाने को जी चाहता है;<br/>
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;<br/>
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।Upload to Facebook
    ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
    ना आंसू बहाने को जी चाहता है;
    लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
    बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
  • उनकी याद में सब कुछ भुलाए बैठे है;<br/>
चिराग खुशियों के सभी बुझाए बैठे है;<br/>
हम  तो  मरेंगे  बस उनकी  बाँहों में;<br/>
मौत के साथ ये शर्त लगाए बैठे है।Upload to Facebook
    उनकी याद में सब कुछ भुलाए बैठे है;
    चिराग खुशियों के सभी बुझाए बैठे है;
    हम तो मरेंगे बस उनकी बाँहों में;
    मौत के साथ ये शर्त लगाए बैठे है।
  • मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था;<br/>
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था;<br/>
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर;<br/>
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।Upload to Facebook
    मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था;
    आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था;
    सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर;
    मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।
  • हम इस कदर मर मिटेंगे;<br/>
तुम जहाँ देखोगे हम वहीं दिखेंगे;<br/>
रखना हर पल इस दिल में हमारी याद;<br/>
हमारे बाद हमारे दिल की दास्ताँ दुनिया वाले लिखेंगे।Upload to Facebook
    हम इस कदर मर मिटेंगे;
    तुम जहाँ देखोगे हम वहीं दिखेंगे;
    रखना हर पल इस दिल में हमारी याद;
    हमारे बाद हमारे दिल की दास्ताँ दुनिया वाले लिखेंगे।
  • ए खुदा किसी को किसी पर फ़िदा मत करना;
    और अगर करे तो फिर उन्हें जुदा मत करना।
  • लिपट जाते हैं वो बिजली के डर से;<br/>
इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे।Upload to Facebook
    लिपट जाते हैं वो बिजली के डर से;
    इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे।
    ~ Author Unknown
  • हमें भी याद रखें जब लिखें तारीख गुलशन की;<br/>
कि हमने भी लुटाया है चमन में आशियां अपना।Upload to Facebook
    हमें भी याद रखें जब लिखें तारीख गुलशन की;
    कि हमने भी लुटाया है चमन में आशियां अपना।
    ~ Aziz Indori