तुमको नाराज ही रहना है तो कोई बात करो; के चुपचाप रहने से मोहब्बत का गुमान होता है! |
कुछ तबियत ही मिली थी ऐसी, चैन से जीने की सूरत न हुयी; जिसको चाहा उसको अपना न सके, जो मिला उस से मोहब्बत न हुयी! |
मिज़ाज को तल्ख़ियाँ ही रास आईं; हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया! |
यार तो आइना हुआ करते हैं यारों के लिए; तेरा चेहरा तो अभी तक है नकाबों वाला; मुझसे होगी नहीं दुनिया ये तिजारत दिल की; मैं करूँ क्या कि मेरा जहान है ख्वाबों वाला! Meaning: तिजारत = Trading |
नाम चाहा न कभी भूल के शोहरत माँगी; हमने हर हाल में ख़ुश रहने की आदत माँगी; हो न हिम्मत तो है बेकार यह दौलत ताक़त; हमने भगवान से माँगी है तो हिम्मत माँगी! |
कोशिश न कर, सभी को खुश रखने की; कुछ लोगों की नाराजगी भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए! |
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो; कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो! |
क़ब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो; हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं! |
वो शख्स मिला तो महसूस हुआ मुझे; मेरी ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत है कम! |
तेरे हाथ से मेरे हाथ तक, वो जो हाथ भर का था फ़ासला; उसे नापते, उसे काटते मेरी सारी उमर गुज़र गयी! |