चलो इतना तो निकला काम बहम आशनाई से; वफ़ा से हम हो गए आशना और तुम बेवफाई से! |
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए; महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए; करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो; पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए! |
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं; इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए; हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था; शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए! |
हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया; नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया; वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए; ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया! |
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए; महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए; करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो; पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा! |
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में; मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में; सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं; जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में। |
आपकी नशीली यादों में डूबकर; हमने इश्क की गहराई को समझा; आप तो दे रहे थे धोखा और; हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा। |
क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है; एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है; तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई में उसकी; ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है। |
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा; तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा; मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल; एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा। |
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे; अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे; हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के; हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे! |