चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; वाह वाह; चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले! |
चली जाती है आये दिन वो बियुटी पार्लोर में यूं; उनका मकसद है, "मिशाल-ए-हूर" हो जाना; मगर ये बात किसी भी बेगम की समझ में क्यों नहीं आती; कि मुमकिन नहीं 'किशमिश' का फिर से 'अंगूर' हो जाना। |
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो; तेरी खुशियाँ कभी कम न हो; भगवान तुझे ऐसी आइटम दे; जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो। |
अर्ज़ किया है: खुदा बचाये हमें इन हसीनो से; वाह वाह। खुदा बचाये हमें इन हसीनो से; . . . . . . लेकिन इन हसीनो को कौन बचाये, हम जैसे कमीनो से। |
उम्मीदों की समां दिल में मत जलाना; इस जहां से अलग दुनिया मत बसाना; आज बस मूड में था तो मैसेज कर दिया; पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना। |
धड़कन दिल की रुक जाती है; सांस आकर थम जाती है; बहुत बुरी हालत होती है, यारो; जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है। |
बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे; शमशान में पिया करूंगा; जब खुदा मांगेगा हिसाब; तो पैग बना कर दिया करूंगा। |
अर्ज़ किया है: मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है; वाह-वाह। उसे जो मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है। |
आँखों के रास्ते दिल में उतर गये; बंदा-नवाज़, आप तो हद से गुज़र गये। |
मैंने दरवाजा खोला तो: उसकी आँखों में आंसू, चेहरे पर हंसी थी; सासों में आहें, दिल में बेबसी थी; पगली ने पहले नहीं बताया कि . .. ... दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी। |