Hindi Shayari

  • कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले;<br/>
महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं!Upload to Facebook
    कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले;
    महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं!
  • एक पल में एक सदी का मज़ा हमसे पूछिए;
    दो दिन की ज़िन्दगी का मज़ा हमसे पूछिए!
  • मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का;<br/>
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ, मुझको वहाँ से सुनिए!Upload to Facebook
    मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का;
    मैं हूँ ख़ामोश जहाँ, मुझको वहाँ से सुनिए!
  • कल तुझसे बिछड़ने का फैंसला कर लिया था;<br/>
आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ!Upload to Facebook
    कल तुझसे बिछड़ने का फैंसला कर लिया था;
    आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ!
  • उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं;
    ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी!
  • तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है;<br/>
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता है!Upload to Facebook
    तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है;
    कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता है!
  • सिर्फ बिछड़ जाने से ही तो रिश्ता खतम नहीं होता;
    प्यार वो कुआ है जिसका पानी कभी कम नहीं होता!
  • हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं;<br/>
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!Upload to Facebook
    हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं;
    पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!
  • ना जाने कितनी अनकही बातें, कितनी हसरतें साथ ले जाएगें;
    लोग झूठ कहते हैं कि, खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें!
  • फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर,<br/>
सरहद पर बहा वो ख़ून मेरी नींद के लिए था।Upload to Facebook
    फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर,
    सरहद पर बहा वो ख़ून मेरी नींद के लिए था।