अरमान Hindi Shayari

  • करम ही करना है तुझको तो ये करम कर दे;<br/>

मेरे खुदा तू मेरी ख्वाहिशों को कम कर दे।Upload to Facebook
    करम ही करना है तुझको तो ये करम कर दे;
    मेरे खुदा तू मेरी ख्वाहिशों को कम कर दे।
  • तेरा पहलू, तेरे दिल की तरह आबाद रहे;
    तुझ पे गुज़रे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की।
    ~ Parveen Shakir
  • ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी;<br/>
कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो।Upload to Facebook
    ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी;
    कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
  • कोई गिला कोई शिकवा न रहे आप से;
    ये आरज़ू है इक सिलसिला बना रहे आप से;
    बस इक बात की उम्मीद है आप से;
    दिल से दूर न करना अगर दूर भी रहें आप से।
    ~ Noshi Gilani
  • चिरागों को आंखों में महफूज रखना;
    बड़ी दूर तक रात ही रात होगी;
    मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी;
    किसी मोड़ पर, फिर मुलाकात होगी।
    ~ Bashir Badr
  • चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा;
    फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा;
    अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको;
    यूं सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा!
    ~ Syed Wasi Shah
  • काश आँसुओं के साथ यादें बह जाती;<br/>
काश ये ख़ामोशी सब कुछ कह जाती;<br/>

काश किस्मत तुमने लिखी होती तो शायद मेरी किस्मत में प्यार की कमी न रह जाती।Upload to Facebook
    काश आँसुओं के साथ यादें बह जाती;
    काश ये ख़ामोशी सब कुछ कह जाती;
    काश किस्मत तुमने लिखी होती तो शायद मेरी किस्मत में प्यार की कमी न रह जाती।
  • यही बहुत है कि तूने पलट के देख लिया;<br/>
ये लुत्फ़ भी मेरे अरमां से ज्यादा है।Upload to Facebook
    यही बहुत है कि तूने पलट के देख लिया;
    ये लुत्फ़ भी मेरे अरमां से ज्यादा है।
  • सितारों के आगे जहां और भी है;
    चमन और भी हैं आशियाँ और भी है;
    कि शाहीन है ​तु, परवाज़ काम है तेरा;
    तेरे सामने आसमां और भी है।
    ~ Allama Iqbal
  • अजीब शख्स है​ नारा​ज ​हो के हंसता है;​​
    मैं चाहता हूं ख़फ़ा हो, तो ख़फ़ा ही लगे...
    ~ Bashir Badr