गिला शिकवा Hindi Shayari

  • साफ़ दामन का दौर अब खत्म हुआ,<br/>
लोग अपने धब्बों पे गुरूर करने लगे!Upload to Facebook
    साफ़ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
    लोग अपने धब्बों पे गुरूर करने लगे!
  • वजह की तलाश में, वक्त ना गवाया करो;<br/>
बेवजह, बेपरवाह, बेझिझक बस मुस्कुराया करो!Upload to Facebook
    वजह की तलाश में, वक्त ना गवाया करो;
    बेवजह, बेपरवाह, बेझिझक बस मुस्कुराया करो!
  • यहाँ हर कोई रखता है खबर, गैरों के गुनाहों की;<br/>
अजीब फ़ितरत है, कोई आइना नही रखता।Upload to Facebook
    यहाँ हर कोई रखता है खबर, गैरों के गुनाहों की;
    अजीब फ़ितरत है, कोई आइना नही रखता।
  • मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके,<br/>
और कहते थे तुम्हारी रग-रग से वाकिफ़ है हम!Upload to Facebook
    मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके,
    और कहते थे तुम्हारी रग-रग से वाकिफ़ है हम!
  • लोग आजकल के बड़े होशियार हो गये;<br/>
ये मत समझना तेरे तरफ़दार हो गये!Upload to Facebook
    लोग आजकल के बड़े होशियार हो गये;
    ये मत समझना तेरे तरफ़दार हो गये!
  • चाँद को अपनी चौकट पे सजाने की तमन्ना ना कर,<BR/>
ये जमाना तो आँखों से ख्वाब भी छीन लेता है!Upload to Facebook
    चाँद को अपनी चौकट पे सजाने की तमन्ना ना कर,
    ये जमाना तो आँखों से ख्वाब भी छीन लेता है!
  • फासला भी जरूरी है, चिराग रौशन करने वक्त;<br/>
तजुर्बा ये हुआ हाथ जल जाने के बाद।Upload to Facebook
    फासला भी जरूरी है, चिराग रौशन करने वक्त;
    तजुर्बा ये हुआ हाथ जल जाने के बाद।
  • कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता;<br/>

तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता!Upload to Facebook
    कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता;
    तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता!
  • सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई;<br/>
दुनिया की वही रौनक़ दिल की वही तंहाई!Upload to Facebook
    सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई;
    दुनिया की वही रौनक़ दिल की वही तंहाई!
  • प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं;<br/>

जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।Upload to Facebook
    प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं;
    जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।