ज़िन्दगी Hindi Shayari

  • एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद;<br/>
दूसरा सपना देखने के हौसले को 'ज़िंदगी' कहते हैं!Upload to Facebook
    एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद;
    दूसरा सपना देखने के हौसले को 'ज़िंदगी' कहते हैं!
    ~ Gulzar
  • दिल खोल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर;<br/>
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर!Upload to Facebook
    दिल खोल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर;
    कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर!
  • जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने गालिब;<br/>
अब धुएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज कैसा!Upload to Facebook
    जिंदगी जैसे जलानी थी वैसे जला दी हमने गालिब;
    अब धुएँ पर बहस कैसी और राख पर ऐतराज कैसा!
  • कागज की कश्ती में सवार है हम;<br/>

फिर भी कल के लिये, परेशान है हम!Upload to Facebook
    कागज की कश्ती में सवार है हम;
    फिर भी कल के लिये, परेशान है हम!
  • हौंसलों का सबूत देना था किसी को;<br/>
इसलिए ठोकरें खा के भी मुस्कुरा पड़े!Upload to Facebook
    हौंसलों का सबूत देना था किसी को;
    इसलिए ठोकरें खा के भी मुस्कुरा पड़े!
  • बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;<BR/>
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!Upload to Facebook
    बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;
    समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
  • बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;<br/>
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
Upload to Facebook
    बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब;
    समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं!
  • ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,<br/>
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।Upload to Facebook
    ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
    आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
  • जिंदगी बस यूँ ही खत्म होती रही,<br/>
जरुरतें सुलगी, ख्वाहिशें धुँआ होती रहीं!Upload to Facebook
    जिंदगी बस यूँ ही खत्म होती रही,
    जरुरतें सुलगी, ख्वाहिशें धुँआ होती रहीं!
  • अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,<br/>
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा!Upload to Facebook
    अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
    वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा!