दर्द Hindi Shayari

  • कुछ इस तरह अपने दिल को बेवकूफ बनाता हूँ मैं;<br/>
कि तुमसे बिछड़ते वक़्त भी खुल के मुस्कुराता हूँ मैं।Upload to Facebook
    कुछ इस तरह अपने दिल को बेवकूफ बनाता हूँ मैं;
    कि तुमसे बिछड़ते वक़्त भी खुल के मुस्कुराता हूँ मैं।
  • पानी पानी कर गयी मुझको कलंदर की वो बात;<br/>
तू झुका जो ग़ैर के आगे न तन तेरा न मन तेरा!Upload to Facebook
    पानी पानी कर गयी मुझको कलंदर की वो बात;
    तू झुका जो ग़ैर के आगे न तन तेरा न मन तेरा!
    ~ Allama Iqbal
  • ऐसा नहीं देखा कहीं हाल किसी और का;<br/>
पहलू में कोई और ख्याल और किसी का!Upload to Facebook
    ऐसा नहीं देखा कहीं हाल किसी और का;
    पहलू में कोई और ख्याल और किसी का!
  • मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब;<br/>
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी!
Upload to Facebook
    मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब;
    यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी!
    ~ Mirza Ghalib
  • कैसे एक लफ्ज़ में बयां कर दूँ;<br/>
दिल को किस बात ने उदास किया!Upload to Facebook
    कैसे एक लफ्ज़ में बयां कर दूँ;
    दिल को किस बात ने उदास किया!
  • गिरते हुऐ `अश्क` की `कीमत` `न` पूछना;<br/>
इश्क़` के हर बूंद में `लाखों` `सवाल` होते हैं!Upload to Facebook
    गिरते हुऐ "अश्क" की "कीमत" "न" पूछना;
    इश्क़" के हर बूंद में "लाखों" "सवाल" होते हैं!
  • शर्मिंदा होंगे, जाने भी दो इम्तिहान को;<br/>
रखेगा तुम को कौन अज़ीज़, अपनी जान से!
Upload to Facebook
    शर्मिंदा होंगे, जाने भी दो इम्तिहान को;
    रखेगा तुम को कौन अज़ीज़, अपनी जान से!
    ~ Mir Taqi Mir
  • इतना दर्द तो मुझे मरने से भी नही होगा;<br/>
जितना दर्द तुम्हारी खामोशी ने दिया है!Upload to Facebook
    इतना दर्द तो मुझे मरने से भी नही होगा;
    जितना दर्द तुम्हारी खामोशी ने दिया है!
  • हम तो फूलों की तरह, अपनी आदत से बेबस हैं;<br/>
तोडने वाले को भी, खुशबू की सजा देते हैं!Upload to Facebook
    हम तो फूलों की तरह, अपनी आदत से बेबस हैं;
    तोडने वाले को भी, खुशबू की सजा देते हैं!
  • बुलंदीयो को पाने कि ख्वाईश तो बहुत हे मेरी;<br/>
मगर ओरो को रोंदने का हुनर कहा से लाऊ!Upload to Facebook
    बुलंदीयो को पाने कि ख्वाईश तो बहुत हे मेरी;
    मगर ओरो को रोंदने का हुनर कहा से लाऊ!