तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ, तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ; मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि, तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ! |
कुछ नशा तेरी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है; हमे तुम यूँही पागल मत समझो, ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है! |
दिल का क्या कसूर होता है, कसूर तो आँखो का होता है; प्यार आँखो से होता है, और दर्द दिल को होता है! |
आज वस्ले-यार की तदवीर हमने की तो है, हो न हो, पर कोशिशे-तकदीर हमने की तो है; जी डरे है, काग़जे-कासिद न जल जाएं कहीं, सोजिशे-दिल', खत में कुछ तहरीर हमने की तो है! |
उम्र न पूछिये जनाब इश्क करने वालों की; दिलों पे जो राज करते हैं वो हर दम जवां रहते हैं! |
शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए; बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख़्वाब आया है! |
कोई दिल की ख़ुशी के लिए, तो कोई दिल्लगी के लिए; हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ, अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए! |
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं, परेशान लोग भी उन्हें देख खुश हो जाते है; उसकी बातों का अजी क्या कहिये, अल्फाज़ फूल बनकर होठो से निकल आते हैं! |
बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में; ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नही! |
वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो; मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब होती है! |