हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी; ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है। |
चरागों को आँखों में महफूज रखना; बड़ी दूर तक रात ही रात होगी; मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी; किसी मोड़ पर, फिर मुलाकात होगी। |
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं; जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं। Meaning: शय - चीज |
इस दौर में जिन्दगी बशर की; बीमार की रात हो गयी है। Meaning: बशर - मनुष्य, मानव, आदमी |
उनका तगाफुल उनकी तवज्जो; एक दिल, उस पे लाख तहल्के। Meaning: 1.तगाफुल - उपेक्षा, वेबवज्जुही 2.तवज्जो - विशेष ध्यान |
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से; मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी है! |
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊँ; देखो ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है! |
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता 'ताज महल'; अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता! |
खुदा का शुक्र है कि ख्वाब बना दिए; वरना तुम्हें देखने की तो हसरत ही रह जाती! |
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती; जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना! |