इज़हार Hindi Shayari

  • हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;<br/>
हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते हैं।Upload to Facebook
    हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;
    हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते हैं।
  • ये जो जिंदगी की किताब है;<br/>
ये किताब भी क्या किताब है;<br/>
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है;<br/>
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं!Upload to Facebook
    ये जो जिंदगी की किताब है;
    ये किताब भी क्या किताब है;
    इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है;
    और पन्ने बिखरने को बेताब हैं!
  • महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं;<br/>
सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।Upload to Facebook
    महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं;
    सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।
  • जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का, एक बढीया इलाज़ बताया,<br/>
वक्त को दवा कहा और मतलबियो से परहेज बताया|Upload to Facebook
    जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का, एक बढीया इलाज़ बताया,
    वक्त को दवा कहा और मतलबियो से परहेज बताया|
  • अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारो के;<br/>

उतरना दिल मे है या दिल से उतरना है!Upload to Facebook
    अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारो के;
    उतरना दिल मे है या दिल से उतरना है!
  • तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,<br/>

तमन्ना तुम्हारे रंग मे रंग जाने की है!Upload to Facebook
    तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,
    तमन्ना तुम्हारे रंग मे रंग जाने की है!
  • कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती;<br/>
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती!Upload to Facebook
    कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती;
    हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती!
  • शोहरत बेशक चुपचाप गुजर जाये;<br/>
कम्बख्त बदनामी बड़ा शोर करती है!
Upload to Facebook
    शोहरत बेशक चुपचाप गुजर जाये;
    कम्बख्त बदनामी बड़ा शोर करती है!
  • ख़ुद्दारी वजह रही कि ज़माने को कभी हज़म नहीं हुए हम,<br/>
पर ख़ुद की नज़रों में, यकीं मानो, कभी कम नहीं हुए हम!Upload to Facebook
    ख़ुद्दारी वजह रही कि ज़माने को कभी हज़म नहीं हुए हम,
    पर ख़ुद की नज़रों में, यकीं मानो, कभी कम नहीं हुए हम!
  • बड़ी तेज़ है आज, ये ​यादों की शीतलहर;<br/>
चलो ​शायरियों​ का ही ​अलाव तापा जाए!Upload to Facebook
    बड़ी तेज़ है आज, ये ​यादों की शीतलहर;
    चलो ​शायरियों​ का ही ​अलाव तापा जाए!