इज़हार Hindi Shayari

  • रुतबा तो खामोशियों का होता है;<br/>
अल्फ़ाज़ का क्या वह तो मुकर जाते हैं हालात देखकर।
Upload to Facebook
    रुतबा तो खामोशियों का होता है;
    अल्फ़ाज़ का क्या वह तो मुकर जाते हैं हालात देखकर।
  • बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते;<br/>
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते;<br/>
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत;<br/>
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते!Upload to Facebook
    बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते;
    कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते;
    जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत;
    दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते!
  • कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं;<br/>
नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में!Upload to Facebook
    कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं;
    नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में!
  • हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;<br/>
हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते हैं।Upload to Facebook
    हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;
    हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते हैं।
  • ये जो जिंदगी की किताब है;<br/>
ये किताब भी क्या किताब है;<br/>
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है;<br/>
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं!Upload to Facebook
    ये जो जिंदगी की किताब है;
    ये किताब भी क्या किताब है;
    इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है;
    और पन्ने बिखरने को बेताब हैं!
  • महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं;<br/>
सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।Upload to Facebook
    महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं;
    सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।
  • जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का, एक बढीया इलाज़ बताया,<br/>
वक्त को दवा कहा और मतलबियो से परहेज बताया|Upload to Facebook
    जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का, एक बढीया इलाज़ बताया,
    वक्त को दवा कहा और मतलबियो से परहेज बताया|
  • अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारो के;<br/>

उतरना दिल मे है या दिल से उतरना है!Upload to Facebook
    अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारो के;
    उतरना दिल मे है या दिल से उतरना है!
  • तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,<br/>

तमन्ना तुम्हारे रंग मे रंग जाने की है!Upload to Facebook
    तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,
    तमन्ना तुम्हारे रंग मे रंग जाने की है!
  • कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती;<br/>
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती!Upload to Facebook
    कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती;
    हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती!