उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया। |
इश्क में ये अनजाम पाया है; हाथ पैर टूटे, मुंह से खून आया है; हॉस्पिटल पहुचा तो नर्स ने फ़रमाया; बहारों फूल बरसाओ, किसी का महबूब आया है। |
यहाँ खुदा है, वहां खुदा है, जहाँ देखो खुदा ही खुदा है; और जहाँ नहीं खुदा है, वहां कल खुदेगा। PWD |
कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए; बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए; अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो; आठवें दिन नहा लेना चाहिए। |
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना; साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना; मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, 'फराज़'; बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना। |
लैला ने तो प्यार किया; पर मजनू की किस्मत जाग गई; मजनू ने इतने प्रेम पत्र लिखे कि; लैला डाकिये के साथ भाग गयी। |
खुशबु ने फूलों को ख़ास बनाया; फूलों ने माली को ख़ास बनाया; और कमबख्त मोहब्बत ने; कितनो को देवदास बनाया! |
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है; वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है; अरे यार! देख जरा शेरनी कितना रो रही है। |
अय दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत; वह आँखों और बातों से वार करती हैं; मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है; वो मुझसे भी प्यार करती है। |
दिल की धड़कन रुक सी गई; सांसें मेरी थम सी गई; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई। |