वो मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी: परेशान पति का, कोई मज़हब नहीं होता। |
वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते; अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली। |
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ; तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो; थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो; थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे। |
कितना शरीफ शख्श है; पत्नी पे फ़िदा है; उस पे ये कमाल है कि; अपनी पे फ़िदा है। |
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है; वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है; सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ; पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है। |
चेतावनी अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले; तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है; और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको; मेरा दीवाना बना सकती है। |
कोई तो बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लुटा देते; हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी एक को निपटा देते; अब सेलेबस देख कर ये सोचते हैं कि; एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते। |
पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है; पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है; पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है; साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है। |
दिल दो किसी एक को; वो भी किसी नेक को; जब तक मिल ना जाए कोई; ट्राई करते रहो हर एक को। |
बहुत खूबसूरत हो तुम; खुद को दुनिया की बुरी नज़रों से बचाया करो; सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं; गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो। |