अरमान Hindi Shayari

  • शिकायतें ना रख तू दिल में,<br/>
जो पत्थर है वो कहाँ सुन पायेंगे;<br/>
तू हवा की तरह बेफिक्र बहता चल,<br/>
जो खुशबू होंगे वो तुझमें सिमटते जाएंगे!Upload to Facebook
    शिकायतें ना रख तू दिल में,
    जो पत्थर है वो कहाँ सुन पायेंगे;
    तू हवा की तरह बेफिक्र बहता चल,
    जो खुशबू होंगे वो तुझमें सिमटते जाएंगे!
  • यह मेरी ज़ात की सब से बड़ी तमन्ना थी,<br/>
काश, के वो मेरा होता, मेरे नाम की तरहँ!Upload to Facebook
    यह मेरी ज़ात की सब से बड़ी तमन्ना थी,
    काश, के वो मेरा होता, मेरे नाम की तरहँ!
    ~ Parveen Shakir
  • खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए;<br/> 
मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा!Upload to Facebook
    खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए;
    मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा!
  • अपनापन झलके जिसकी आँखों में;<br/>
कुछ ही शख्स होते है लाखों में!
Upload to Facebook
    अपनापन झलके जिसकी आँखों में;
    कुछ ही शख्स होते है लाखों में!
  • कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी;<br/>
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा!Upload to Facebook
    कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी;
    कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा!
  • तुझे बाँहों में भर लेने की ख़्वाहिश यूँ उभरती है;<br/>
कि मैं अपनी नज़र में आप रुस्वा हो सा जाता हूँ।<br/><br/>

रुस्वा  =  बदनामUpload to Facebook
    तुझे बाँहों में भर लेने की ख़्वाहिश यूँ उभरती है;
    कि मैं अपनी नज़र में आप रुस्वा हो सा जाता हूँ।

    रुस्वा = बदनाम
    ~ Jaan Nisar Akhtar
  • मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँ;<br/>
सोचता हूँ कि तुम्हें हाथ लगा कर देखूँ!Upload to Facebook
    मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँ;
    सोचता हूँ कि तुम्हें हाथ लगा कर देखूँ!
  • बरसों बाद भी, तेरी ज़िद्द की आदत ना बदली;<br/>
काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते!Upload to Facebook
    बरसों बाद भी, तेरी ज़िद्द की आदत ना बदली;
    काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते!
  • पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;<br/>
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;<br/>
ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;<br/>
जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो!Upload to Facebook
    पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;
    हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;
    ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;
    जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो!
  • काश! मैं भी पानी का एक घूँट होता;<br/>
तेरे होंठों से लगता और तेरी रग-रग में समा जाता!Upload to Facebook
    काश! मैं भी पानी का एक घूँट होता;
    तेरे होंठों से लगता और तेरी रग-रग में समा जाता!