दर्द Hindi Shayari

  • दफ़न से पहले नब्ज़ जाँच लेना साहेब;<br/>
कलाकार उम्दा है, कहीं किरदार में ना हो!Upload to Facebook
    दफ़न से पहले नब्ज़ जाँच लेना साहेब;
    कलाकार उम्दा है, कहीं किरदार में ना हो!
  • सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है;<br/>
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे!Upload to Facebook
    सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है;
    जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे!
  • मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब;<br/>
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये!Upload to Facebook
    मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब;
    वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये!
  • जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,<br/>
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,<br/>
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,<br/>
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा!Upload to Facebook
    जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
    जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
    बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
    जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा!
  • हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,<br/>
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,<br/>
जो आपके बिना जी न सके एक पल,<br/>
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये!Upload to Facebook
    हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
    हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
    जो आपके बिना जी न सके एक पल,
    उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये!
  • मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है;<br/>
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है!Upload to Facebook
    मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है;
    हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है!
  • ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते; <br/>
जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे! Upload to Facebook
    ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते;
    जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे!
    ~ Imran-Ul-Haq Chahuhan
  • नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,<br/>
अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो;<br/>
वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,<br/>
तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो!Upload to Facebook
    नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,
    अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो;
    वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,
    तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो!
  • ना कोई उस से भाग सके और ना कोई उस को पाए; <br/>
आप ही घाव लगाए समय और आप ही भरने आए!Upload to Facebook
    ना कोई उस से भाग सके और ना कोई उस को पाए;
    आप ही घाव लगाए समय और आप ही भरने आए!
    ~ Jameeluddin Aali
  • भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है; <br/>
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है! Upload to Facebook
    भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है;
    दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है!
    ~ Marghub Ali