अन्य Hindi Shayari

  • फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर,<br/>
सरहद पर बहा वो ख़ून मेरी नींद के लिए था।Upload to Facebook
    फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर,
    सरहद पर बहा वो ख़ून मेरी नींद के लिए था।
  • नज़रें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक़;<br/>
शराफ़त तब झलकती है जब नीयत में पर्दा हो!Upload to Facebook
    नज़रें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक़;
    शराफ़त तब झलकती है जब नीयत में पर्दा हो!
  • सारा जहान उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है;<br/>
रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है;<br/>
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे हैं;<br/>
लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सिर झुकाना जानता है!Upload to Facebook
    सारा जहान उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है;
    रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है;
    हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे हैं;
    लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सिर झुकाना जानता है!
  • मशहूर होने का शौंक किसे है;
    मुझे तो मेरे अपने ही ठीक से पहचान लें, तो भी काफ़ी है!
  • मयख़ाने से बढ़कर कोई ज़मीन नहीं;
    जहाँ सिर्फ़ क़दम लड़खड़ाते हैं ज़मीर नहीं!
  • कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को;
    याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं!
  • तुझसे बात करके ही चेहरे का रंग बदल जाता है;
    और लोग पूछते हैं दवा का नाम क्या है!
  • क्यों हर शख्स की गलतियाँ गिनाते हो दोस्तों;<br/>
इस जहान में इंसान रहते हैं भगवान नहीं!Upload to Facebook
    क्यों हर शख्स की गलतियाँ गिनाते हो दोस्तों;
    इस जहान में इंसान रहते हैं भगवान नहीं!
  • न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ;
    आज तबियत में जरा आराम सा है!
  • रात तो क्या, पूरी जिन्दगी भी जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर;
    बस तू एक बार कह कर तो देख कि, मुझे तेरे बिना नींद नहीं आती!