हुस्न Hindi Shayari

  • हुजूर लाजमी है महफिलों मे बवाल होना;<br/>
एक तो हुस्न कयामत उस पे होठो का लाल होना!Upload to Facebook
    हुजूर लाजमी है महफिलों मे बवाल होना;
    एक तो हुस्न कयामत उस पे होठो का लाल होना!
  • नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,<br/>
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
Upload to Facebook
    नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
    कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
  • मैं हूँ अगर आवारा तो वजह है हुस्न तुम्हारा,<br/>
 
ऐसा मैं हरगिज़ नहीं था तेरे दीदार से पहले!Upload to Facebook
    मैं हूँ अगर आवारा तो वजह है हुस्न तुम्हारा,
    ऐसा मैं हरगिज़ नहीं था तेरे दीदार से पहले!
  • बड़ी फुर्सत से बनाया है तेरे खुदा ने तुझे;<br/>
वरना सुरत तेरी इस कदर ना चाँद से मिलती!
Upload to Facebook
    बड़ी फुर्सत से बनाया है तेरे खुदा ने तुझे;
    वरना सुरत तेरी इस कदर ना चाँद से मिलती!
  • नसीम-ए-सुबह बू-ए-गुल से क्या इतराती फिरती है,<br/>
जरा सूंघ-ए-शमीम-ए-जुल्फ खुश्बू इसको कहते हैं।<br/><br/>

1. नसीम-ए-सुबह - सुबह चलने वाली ठंडी और धीमी हवा<br/>
2. शमीम - सुगन्ध, खुश्बू, महकUpload to Facebook
    नसीम-ए-सुबह बू-ए-गुल से क्या इतराती फिरती है,
    जरा सूंघ-ए-शमीम-ए-जुल्फ खुश्बू इसको कहते हैं।

    1. नसीम-ए-सुबह - सुबह चलने वाली ठंडी और धीमी हवा
    2. शमीम - सुगन्ध, खुश्बू, महक
    ~ Anwar Allahabadi
  • इक बार दिखाकर चले जाओ झलक अपनी,<br/>
हम जल्वा-ए-पैहम के तलबगार कहाँ हैं।<br/><br/>

1. जल्वा-ए-पैहम - लगातार दर्शन<br/>
2. तलबगार - ख्वाहिशमंद, मुश्ताक, अभिलाषी
Upload to Facebook
    इक बार दिखाकर चले जाओ झलक अपनी,
    हम जल्वा-ए-पैहम के तलबगार कहाँ हैं।

    1. जल्वा-ए-पैहम - लगातार दर्शन
    2. तलबगार - ख्वाहिशमंद, मुश्ताक, अभिलाषी
    ~ Hasrat Mohani
  • तेरा चेहरा, तेरी बातें, तेरा गम, तेरी यादें;<br/>
इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे!Upload to Facebook
    तेरा चेहरा, तेरी बातें, तेरा गम, तेरी यादें;
    इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे!
  • मेरे क़त्ल की कोशिश तो उनकी निगाहों ने की थी;<br/>
पर अदालत ने उन्हें हथियार मानने से इनकार कर दिया!Upload to Facebook
    मेरे क़त्ल की कोशिश तो उनकी निगाहों ने की थी;
    पर अदालत ने उन्हें हथियार मानने से इनकार कर दिया!
  • खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है;
    तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
    साँसे तो बहुत वक्त लेती है आने ओर जाने मै;
    हर साँस से पहले तेरी याद इस दिल को धडका जाती है!
  • आसमान के एक आशियाना में, एक आशियाना हमारा होता;
    लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता!