Hindi Shayari

  • चलो मैं भी दौड़ता हूँ इस होड़ की दौड़ में;<br/>
तुम सिर्फ ये बता दो इसकी मंज़िल कहाँ है!Upload to Facebook
    चलो मैं भी दौड़ता हूँ इस होड़ की दौड़ में;
    तुम सिर्फ ये बता दो इसकी मंज़िल कहाँ है!
  • यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी;<br/>
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी;<br/>
कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह;<br/>
इस दोस्त को हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी!
Upload to Facebook
    यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी;
    निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी;
    कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह;
    इस दोस्त को हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी!
  • हक़ीक़त हो तुम कैसे तुझे सपना कहूँ;<br/>
तेरे हर दर्द को में अपना कहूँ;<br/>
सब कुछ क़ुर्बान है मेरे प्यार पर;<br/>
कौन है तेरे सिवा जिसे में अपना कहूँ!Upload to Facebook
    हक़ीक़त हो तुम कैसे तुझे सपना कहूँ;
    तेरे हर दर्द को में अपना कहूँ;
    सब कुछ क़ुर्बान है मेरे प्यार पर;
    कौन है तेरे सिवा जिसे में अपना कहूँ!
  • वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त;<br/>
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले!
Upload to Facebook
    वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त;
    मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले!
  • वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है;<br/>
पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है!Upload to Facebook
    वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है;
    पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है!
  • यार तो आइना हुआ करते हैं यारों के लिए;<br/>
तेरा चेहरा तो अभी तक है नकाबों वाला;<br/>
मुझसे होगी नहीं दुनिया ये तिजारत दिल की;<br/>
मैं करूँ क्या कि मेरा जहान है ख्वाबों वाला!<br/><br/>
Meaning:<br/>

तिजारत = TradingUpload to Facebook
    यार तो आइना हुआ करते हैं यारों के लिए;
    तेरा चेहरा तो अभी तक है नकाबों वाला;
    मुझसे होगी नहीं दुनिया ये तिजारत दिल की;
    मैं करूँ क्या कि मेरा जहान है ख्वाबों वाला!

    Meaning:
    तिजारत = Trading
  • फिर कभी नहीं हो सकती मोहब्बत सुना तुमने;<br/>
वो शख्स भी एक था और मेरा दिल भी एक!Upload to Facebook
    फिर कभी नहीं हो सकती मोहब्बत सुना तुमने;
    वो शख्स भी एक था और मेरा दिल भी एक!
  • नाम चाहा न कभी भूल के शोहरत माँगी;<br/>
हमने हर हाल में ख़ुश रहने की आदत माँगी;<br/>
हो न हिम्मत तो है बेकार यह दौलत ताक़त;<br/>
हमने भगवान से माँगी है तो हिम्मत माँगी!Upload to Facebook
    नाम चाहा न कभी भूल के शोहरत माँगी;
    हमने हर हाल में ख़ुश रहने की आदत माँगी;
    हो न हिम्मत तो है बेकार यह दौलत ताक़त;
    हमने भगवान से माँगी है तो हिम्मत माँगी!
  • क्यों तुझे पाने के लिये मिन्नते करूँ;<br/>
मुझे तुझसे मोहब्बत है कोई मतलब तो नहीं!
Upload to Facebook
    क्यों तुझे पाने के लिये मिन्नते करूँ;
    मुझे तुझसे मोहब्बत है कोई मतलब तो नहीं!
  • घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में हमारे;<br/>
हम से वो परिंदे, उड़ाये नहीं जाते!Upload to Facebook
    घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में हमारे;
    हम से वो परिंदे, उड़ाये नहीं जाते!