Hindi Shayari

  • तलाश सिर्फ सकून की होती है;
    चाहे रिश्तों का नाम कुछ भी हो!
  • कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी;<br/>
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे!Upload to Facebook
    कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी;
    जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे!
  • मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो;
    कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो!
  • गलतफ़हमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में;<br/>
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!Upload to Facebook
    गलतफ़हमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में;
    जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!
  • ऐ दिल चल एक सौदा करते हैं;
    तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे;
    मैं उसके लिए तड़पना छोड़ दूँ!
  • जब से पता चला है कि मरने का नाम है ज़िंदगी;<br/>
तब से कफ़न बांधे कातिल को ढूँढ़ते हैं!Upload to Facebook
    जब से पता चला है कि मरने का नाम है ज़िंदगी;
    तब से कफ़न बांधे कातिल को ढूँढ़ते हैं!
  • क़ब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो;
    हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं!
  • वो शख्स मिला तो महसूस हुआ मुझे;<br/>
मेरी ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत है कम!Upload to Facebook
    वो शख्स मिला तो महसूस हुआ मुझे;
    मेरी ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत है कम!
  • एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें;
    जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें!
  • तन्हाई की यह कुछ ऐसी अजब रात है;<br/>
तुझसे जुडी हुई हर याद मेरे साथ है;<br/>
तड़प रहा है तनहा चाँद बिना चांदनी के;<br/>
इस अंधेरी रात में आज कुछ और बात है!Upload to Facebook
    तन्हाई की यह कुछ ऐसी अजब रात है;
    तुझसे जुडी हुई हर याद मेरे साथ है;
    तड़प रहा है तनहा चाँद बिना चांदनी के;
    इस अंधेरी रात में आज कुछ और बात है!