Hindi Shayari

  • किसी ने कहा था मोहब्बत फूल जैसी है;<br/>
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा!Upload to Facebook
    किसी ने कहा था मोहब्बत फूल जैसी है;
    कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा!
  • ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है;<br/>
इस मोहब्बत में, यारों बहुत घाटा है!  Upload to Facebook
    ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है;
    इस मोहब्बत में, यारों बहुत घाटा है!
  • परखो तो कोई अपना नहीं;
    समझो तो कोई पराया नहीं!
  • बात सजदों की नहीं नीयत की है;<br/>
मयखाने में हर कोई शराबी नहीं होता!Upload to Facebook
    बात सजदों की नहीं नीयत की है;
    मयखाने में हर कोई शराबी नहीं होता!
  • उड़ रही है पल पल ज़िन्दगी रेत सी;
    और हमको वहम है कि हम बडे हो रहे हैं!
  • मैंने तो माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में;<br/>
वाह रे चाहने वाले तूने तो आग ही लगा दी जिंदगी में!Upload to Facebook
    मैंने तो माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में;
    वाह रे चाहने वाले तूने तो आग ही लगा दी जिंदगी में!
  • वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त;
    जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं!
  • ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं;<br/>
वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं! Upload to Facebook
    ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं;
    वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं!
  • किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;
    हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं!
  • हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से;<br/>
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में!                 Upload to Facebook
    हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से;
    देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में!