ज़िन्दगी Hindi Shayari

  • मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी;
    वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी जगह नहीं देती।
  • तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम;<br />
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।Upload to Facebook
    तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम;
    ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।
    ~ Sahir Ludhianvi
  • खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी;<br />
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;<br />
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;<br />
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।Upload to Facebook
    खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी;
    बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी;
    हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए;
    वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
  • जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;<br/>
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।Upload to Facebook
    जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;
    हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
  • इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं;
    सब के दिल से उतर गया हूँ मैं;
    कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ;
    सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।
    ~ Jon Elia
  • किसी के काम न जो आए वह आदमी क्या है;
    जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वह जिन्दगी क्या है।
    ~ Asar Lakhnavi
  • कितना और बदलूं खुद को जिंदगी जीने के लिए;
    ऐ जिंदगी, मुझको थोडा सा... मुझमे बाकी रहने दे!
  • साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा;
    दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा;
    जी लो ये पल जब हम साथ हैं;
    कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।
  • मौत उसकी है करे जिसका ज़माना अफ़सोस;
    यूँ तो ज़िंदगी में आये हैं सभी मरने के लिए।
  • रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है;<br/>
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;<br/>
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से;<br/>
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।Upload to Facebook
    रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है;
    इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;
    गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से;
    एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।