ज़िन्दगी Hindi Shayari

  • खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए;​​
    कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
    ~ Munawwar Rana
  • देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से;
    ​सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं... ​​
    ~ Bashir Badr
  • यूँ ही रखते रहे बचपन से दिल साफ़ हम अपना​​;​<br/>
पता नहीं था कि कीमत तो चेहरों ​की होती है दिल ​की नहीं​..Upload to Facebook
    यूँ ही रखते रहे बचपन से दिल साफ़ हम अपना​​;​
    पता नहीं था कि कीमत तो चेहरों ​की होती है दिल ​की नहीं​..
  • उस रात गरीब माँ ने यह कह के बच्चों को सुला दिया;
    फ़रिश्ते ख्वाब में आते है रोटियां ले कर​।
  • ​बिना लिबास आए थे इस जहां में;
    बस एक कफ़न की खातिर, इतना सफ़र करना पड़ा...
  • ​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है;​​​​<br/>
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है;​​​​<br/>
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं;​​​​<br/>
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है। Upload to Facebook
    ​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है;​​​​
    नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है;​​​​
    बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं;​​​​
    बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
  • दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;<br/>
कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;<br/>
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;<br/>
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।Upload to Facebook
    दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;
    कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;
    मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;
    क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।
  • ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है​;
    ​यहाँ हर सवाल ​का झूठा जवाब मिलता है​;​
    ​किसे समझे अपना किसे पराया​;​
    ​यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है​। ​
  • अपनी जिंदगी के अंधेरों का शुक्रगुजार हूँ मैं;​​​<br/>​जब से मुझे पता चला है कि;​<br/>​तेरी ​​रौशनी ने​ ​ तुझे अंधा बना दिया... Upload to Facebook
    अपनी जिंदगी के अंधेरों का शुक्रगुजार हूँ मैं;​​​
    ​जब से मुझे पता चला है कि;​
    ​तेरी ​​रौशनी ने​ ​ तुझे अंधा बना दिया...
    ~ Lata Chaudhary
  • बच्चा था भूखा और आँखों में अश्क जरुर था​​​​;
    ​​उस फरिश्ते का करिश्मा भी एक फितूर था​​;
    ​गोद में बसी माया ने उस भूख को भुला दिया​​;
    ​​माँ की लोरी के जादू ने उसे फिर से सुला दिया​।