दर्द Hindi Shayari

  • हमारे घर का पता पूछने से क्या हासिल;<br/>
उदासियों की कोई शहरियत नहीं होती!<br/><br/>
*शहरियत: सभ्यता, शिष्टता, नागरिकता।Upload to Facebook
    हमारे घर का पता पूछने से क्या हासिल;
    उदासियों की कोई शहरियत नहीं होती!

    *शहरियत: सभ्यता, शिष्टता, नागरिकता।
    ~ Wasim Barelvi
  • अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की;<br/>
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई!Upload to Facebook
    अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की;
    मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई!
    ~ Nushur Wahidi
  • चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले;<br/>
आशिक़ का जनाज़ा है ज़रा धूम से निकले!Upload to Facebook
    चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले;
    आशिक़ का जनाज़ा है ज़रा धूम से निकले!
    ~ Fidvi Lahori
  • मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ;<br/>

मेरे हमराह दरिया जा रहा है!Upload to Facebook
    मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ;
    मेरे हमराह दरिया जा रहा है!
    ~ Ahmad Nadeem Qasmi
  • दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है;<br/>

यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं!Upload to Facebook
    दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है;
    यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं!
    ~ Andaleeb Shadani
  • बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता;<br/>
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता!Upload to Facebook
    बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता;
    जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता!
    ~ Nida Fazli
  • इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही;<br/>
दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही!Upload to Facebook
    इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही;
    दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही!
    ~ Jalal Lakhnavi
  • आज तो दिल के दर्द पर हँस कर;<br/>

दर्द का दिल दुखा दिया मैंने!Upload to Facebook
    आज तो दिल के दर्द पर हँस कर;
    दर्द का दिल दुखा दिया मैंने!
    ~ Zubair Ali Tabish
  • दीया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है;<br/>

चले आओ जहाँ तक रौशनी मा'लूम होती है!Upload to Facebook
    दीया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है;
    चले आओ जहाँ तक रौशनी मा'लूम होती है!
    ~ Nushur Wahidi
  • हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं;<br/>
दिल हमेशा उदास रहता है!Upload to Facebook
    हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं;
    दिल हमेशा उदास रहता है!
    ~ Bashir Badr