दर्द Hindi Shayari

  • अब जिस के जी में आये वही पाये रौशनी;<br />
हम ने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।Upload to Facebook
    अब जिस के जी में आये वही पाये रौशनी;
    हम ने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
    ~ Qateel Shifai
  • बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने;<br />
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।Upload to Facebook
    बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने;
    फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
  • तनहाइयों के शहर में एक घर बना लिया;
    रुसवाइयों को अपना मुक़द्दर बना लिया;
    देखा है हमने यहाँ पत्थर को पूजते हैं लोग;
    इसलिए हमने भी अपने दिल को पत्थर बना लिया।
  • प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है;<br />
पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है;<br />
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले;<br />
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।Upload to Facebook
    प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है;
    पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है;
    मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले;
    ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।
  • बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू;
    ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या मांगू;
    वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें;
    अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
  • चुपके चुपके कोई गम का खाना हम से सीख जाये;
    जी ही जी में तिलमिलाना कोई हम से सीख जाये;
    अब्र क्या आँसू बहाना कोई हमसे सीख जाये;
    बर्क क्या है तिलमिलाना कोई हम से सीख जाये।
    ~ Sheikh Ibrahim Zauq
  • कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे;<br />
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।Upload to Facebook
    कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे;
    मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।
  • तुझे अपना बनाने की हसरत थी,<br />
जो बस दिल में ही रह गयी;<br />
चाहा था तुझे टूट कर हमने;<br />
चाहत थी बस चाहत बन कर रह गयी।Upload to Facebook
    तुझे अपना बनाने की हसरत थी,
    जो बस दिल में ही रह गयी;
    चाहा था तुझे टूट कर हमने;
    चाहत थी बस चाहत बन कर रह गयी।
  • इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-दर्द अक्सर;
    कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा।
    ~ Mohsin Naqvi
  • दुःख देते हो खुद और खुद ही सवाल करते हो;<br />
तुम भी ओ सनम, कमाल करते हो;<br />
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा;<br />
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो।Upload to Facebook
    दुःख देते हो खुद और खुद ही सवाल करते हो;
    तुम भी ओ सनम, कमाल करते हो;
    देख कर पूछ लिया है हाल मेरा;
    चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो।