दर्द Hindi Shayari

  • दर्द-ओ-ग़म दिल की तबियत बन गए;<br/>
अब यहाँ आराम ही आराम है!Upload to Facebook
    दर्द-ओ-ग़म दिल की तबियत बन गए;
    अब यहाँ आराम ही आराम है!
  • दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,<br/>
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।Upload to Facebook
    दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
    जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।
  • जरा तमीज़ से बटोरना बुझे दियों को दोस्तों,<br/>
इन्होंने कल अमावस की अन्धेरी रात में हमें रौशनी दी थी;<br/>
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,<br/>
इन्होंने तो ख़ुद को जलाकर हमें ख़ुशी दी थी।Upload to Facebook
    जरा तमीज़ से बटोरना बुझे दियों को दोस्तों,
    इन्होंने कल अमावस की अन्धेरी रात में हमें रौशनी दी थी;
    किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,
    इन्होंने तो ख़ुद को जलाकर हमें ख़ुशी दी थी।
  • ऐ मौत आ के हमको खामोश तो कर गयी तू;<br/>
मगर सदियों दिलों के अंदर, हम गूंजते रहेंगे!
Upload to Facebook
    ऐ मौत आ के हमको खामोश तो कर गयी तू;
    मगर सदियों दिलों के अंदर, हम गूंजते रहेंगे!
    ~ Firaq Gorakhpuri
  • यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी;<br/>
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।Upload to Facebook
    यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी;
    मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।
  • यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने;<br/>
​दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं​।Upload to Facebook
    यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने;
    ​दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं​।
  • फलक देता है जिसको ऐश उसको गम भी देता है;<br/>
जहाँ बजते हैं नक्कारे, वहीं मातम भी होते हैं।<br/><br/>

फलक - आकाश, आसमान, अर्Upload to Facebook
    फलक देता है जिसको ऐश उसको गम भी देता है;
    जहाँ बजते हैं नक्कारे, वहीं मातम भी होते हैं।

    फलक - आकाश, आसमान, अर्
    ~ Daagh Dehlvi
  • वो शायर होते हैं जो शायरी करते हैं;<br/>
हम तो बदनाम से लोग हैं, बस दर्द लिखते हैं।Upload to Facebook
    वो शायर होते हैं जो शायरी करते हैं;
    हम तो बदनाम से लोग हैं, बस दर्द लिखते हैं।
  • जिंदगी इतना दर्द नहीं देती कि मरने को जी चाहे;<br/>
बस लोग इतने दर्द दे जाते हैं कि, जीने को दिल नहीं करता।Upload to Facebook
    जिंदगी इतना दर्द नहीं देती कि मरने को जी चाहे;
    बस लोग इतने दर्द दे जाते हैं कि, जीने को दिल नहीं करता।
  • आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की;<br/>
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।Upload to Facebook
    आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की;
    हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।