जब फैसला आसमान वाले का होता है; तब कोई वकालत ज़मीन वाले की नही होती है! |
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, एक न मिटने वाल एहसास रहे; कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी, लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे! |
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते कों; वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता! |
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी; लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है! |
निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह; ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के! |
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये; एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे, धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये! |
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है; पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है! |
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे; तुम ही हो मेरे लबों की हंसी, तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे! |
ये बरसात भी उसी के प्यार की तरह है; जब बरसती है तो दिल को ठंडक मिलती है! |
काश के वो लोट आए मुझसे ये कहने; कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले! |