इश्क Hindi Shayari

  • उम्र न पूछिये जनाब इश्क करने वालों की;<br/>
दिलों पे जो राज करते हैं वो हर दम जवां रहते हैं!Upload to Facebook
    उम्र न पूछिये जनाब इश्क करने वालों की;
    दिलों पे जो राज करते हैं वो हर दम जवां रहते हैं!
  • शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए;<br/>
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख़्वाब आया है!Upload to Facebook
    शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए;
    बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख़्वाब आया है!
  • कोई दिल की ख़ुशी के लिए, तो कोई दिल्लगी के लिए;<br/>
हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ, अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए!Upload to Facebook
    कोई दिल की ख़ुशी के लिए, तो कोई दिल्लगी के लिए;
    हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ, अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए!
  • कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं, <br/>
परेशान लोग भी उन्हें देख खुश हो जाते है; <br/>
उसकी बातों का अजी क्या कहिये, <br/>
अल्फाज़ फूल बनकर होठो से निकल आते हैं! Upload to Facebook
    कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
    परेशान लोग भी उन्हें देख खुश हो जाते है;
    उसकी बातों का अजी क्या कहिये,
    अल्फाज़ फूल बनकर होठो से निकल आते हैं!
  • बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में;<br/>
ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नही!Upload to Facebook
    बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में;
    ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नही!
  • वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो;<br/>
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब होती है!Upload to Facebook
    वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो;
    मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब होती है!
  • हँसता हुआ चेहरा तन्हाई में रोता है,<br/>
दिल कितना भी मजबूर क्यों न हो दर्द तो होता है;<br/>
माना की दूर हैं हम आपसे मगर,<br/>
दूरिओं से तो रिश्ता और भी मज़बूत होता है!Upload to Facebook
    हँसता हुआ चेहरा तन्हाई में रोता है,
    दिल कितना भी मजबूर क्यों न हो दर्द तो होता है;
    माना की दूर हैं हम आपसे मगर,
    दूरिओं से तो रिश्ता और भी मज़बूत होता है!
  • उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये,<br/>
मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखलाये;<br/>
जीना ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,<br/>
रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मजबूर करें!Upload to Facebook
    उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये,
    मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखलाये;
    जीना ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
    रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मजबूर करें!
  • ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई;<br/>
फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई!Upload to Facebook
    ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई;
    फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई!
    ~ Aasi Ghazipuri
  • हमीं जब न होंगे तो क्या रंग-ए-महफ़िल;<br/>
किसे देख कर आप शरमाइएगा!Upload to Facebook
    हमीं जब न होंगे तो क्या रंग-ए-महफ़िल;
    किसे देख कर आप शरमाइएगा!
    ~ Jigar Moradabadi