दर्द Hindi Shayari

  • जिसके नसीब मे हों ज़माने भर की ठोकरें,<br/>
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर। Upload to Facebook
    जिसके नसीब मे हों ज़माने भर की ठोकरें,
    उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
  • तलाश में बीत गयी सारी ज़िंदगानी ए दिल,<br/>
अब समझा कि खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।Upload to Facebook
    तलाश में बीत गयी सारी ज़िंदगानी ए दिल,
    अब समझा कि खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।
  • अब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँ,<br/>
वीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं।Upload to Facebook
    अब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँ,
    वीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं।
    ~ Kaifi Azmi
  • तुझे भूलकर भी ना भूल पायेंगे हम,<br/>
बस यही एक वादा निभा पायेंगे हम।Upload to Facebook
    तुझे भूलकर भी ना भूल पायेंगे हम,
    बस यही एक वादा निभा पायेंगे हम।
  • आज तो मिल के भी जैसे न मिले हों तुझ से,<br/>
चौंक उठते थे कभी तेरी मुलाक़ात से हम।Upload to Facebook
    आज तो मिल के भी जैसे न मिले हों तुझ से,
    चौंक उठते थे कभी तेरी मुलाक़ात से हम।
    ~ Jaan Nisar Akhtar
  • अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो,<br/>
कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं।Upload to Facebook
    अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो,
    कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं।
  • तेरी बातो मे ज़िक्र मेरा, मेरी बातो मे ज़िक्र तेरा;<br/>
अजब सा ये इश्क है ना तू मेरा ना मै तेरा।Upload to Facebook
    तेरी बातो मे ज़िक्र मेरा, मेरी बातो मे ज़िक्र तेरा;
    अजब सा ये इश्क है ना तू मेरा ना मै तेरा।
  • कुछ दिन तो अपनी यादें वापस ले ले हरजाई,<br/>
बड़े दिनों से मैं सोया नही।Upload to Facebook
    कुछ दिन तो अपनी यादें वापस ले ले हरजाई,
    बड़े दिनों से मैं सोया नही।
  • लगा कर आग सीने में चले हो तुम कहाँ,<br/>
अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा।Upload to Facebook
    लगा कर आग सीने में चले हो तुम कहाँ,
    अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा।
  • हम ख़ास तो नहीं मगर बारिश की उन कतरों की तरह अनमोल हैं,<br/>
जो मिट्टी में समां जायें तो फिर कभी नहीं मिला करते।Upload to Facebook
    हम ख़ास तो नहीं मगर बारिश की उन कतरों की तरह अनमोल हैं,
    जो मिट्टी में समां जायें तो फिर कभी नहीं मिला करते।