Hindi Shayari

  • नहीं नहीं हमें अब तेरी जुस्तुजू भी नहीं;<br/>
तुझे भी भूल गए हम तेरी ख़ुशी के लिए!Upload to Facebook
    नहीं नहीं हमें अब तेरी जुस्तुजू भी नहीं;
    तुझे भी भूल गए हम तेरी ख़ुशी के लिए!
    ~ Zehra Nigaah
  • हम कहीं भी हों मगर ये छुट्टियाँ रह जाएँगी;<br/>
फूल सब ले जाएँगे पर पत्तियाँ रह जाएँगी! Upload to Facebook
    हम कहीं भी हों मगर ये छुट्टियाँ रह जाएँगी;
    फूल सब ले जाएँगे पर पत्तियाँ रह जाएँगी!
    ~ Aadarsh Dubey
  • हमेशा पूछती रहती है रास्तों की हवा;<br/>
यूँ ही रुके हो यहाँ या किसी ने रोका था! Upload to Facebook
    हमेशा पूछती रहती है रास्तों की हवा;
    यूँ ही रुके हो यहाँ या किसी ने रोका था!
    ~ Aadil Raza Mansoori
  • आँख पर-नमी मगर मुस्कुराहट मेरी;<br/>
कह रही थी कहानी मेरे इश्क़ की!Upload to Facebook
    आँख पर-नमी मगर मुस्कुराहट मेरी;
    कह रही थी कहानी मेरे इश्क़ की!
    ~ Aakif Ghani
  • हम से क्या हो सका मोहब्बत में;<br/>
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की!Upload to Facebook
    हम से क्या हो सका मोहब्बत में;
    ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की!
    ~ Firaq Gorakhpuri
  • आज उस ने हँस के यूँ पूछा मिज़ाज;<br/>
उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए!Upload to Facebook
    आज उस ने हँस के यूँ पूछा मिज़ाज;
    उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए!
    ~ Ehsan Danish
  • अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैंसला;<br/>
जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जायेगा!Upload to Facebook
    अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैंसला;
    जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जायेगा!
    ~ Mahshar Badayuni
  • अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ;<br/>
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ!Upload to Facebook
    अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ;
    अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ!
    ~ Anwar Shuoor
  • मुन्तज़िर हूँ तेरी आवाज़ से तस्वीर तलक;<br/>
एक वक़्फ़ा ही तो दरकार था मिलने के लिए!Upload to Facebook
    मुन्तज़िर हूँ तेरी आवाज़ से तस्वीर तलक;
    एक वक़्फ़ा ही तो दरकार था मिलने के लिए!
    ~ Kamraan Nafees
  • ऐ ख़ुदा कैसा समय आया है;<br/>
शहर में हर सू धुआँ छाया है!<br/><br/>
*सू - दिशा, तरफUpload to Facebook
    ऐ ख़ुदा कैसा समय आया है;
    शहर में हर सू धुआँ छाया है!

    *सू - दिशा, तरफ
    ~ Aamir Souqi