इक उम्र हुई और मैं अपने से जुदा हूँ; ख़ुशबू की तरह ख़ुद को सदा ढूँड रहा हूँ! |
बे-सबब हम से जुदाई न करो; मुझ से आशिक़ से बुराई न करो ! |
ये हादसा है मगर उस तरफ हुआ भी नहीं; जुदा हुआ भी तो उस से जो जानता भी नहीं! |
चाँदनी-रात में अंधेरा था; इस तरह बेबसी ने घेरा था! |
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए;br/> फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए! |
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे; तुम ही हो मेरे लबों की हंसी, तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे! |
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो; तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो! |
उसके जाने के बाद हम तन्हा हो गए; उसकी मोहब्बत में हम फना हो गए! |
उसने मुड़कर नहीं देखा आजतक; हमने इंतजार किया आखिरी सांस तक! |
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब; तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें! |