बेटा: पापा, मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सब औरतों से डर लगता है!
पिताः कर ले बेटा... फिर सिर्फ 1 ही औरत से डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेंगी!
संता: आज फिर मुझे सनी लियोनी को किस करने को दिल कर रहा है!
बंता: क्या ?? तुम सनी लियोनी को पहले किस कर चुके हो ?
संता: नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !
पति: आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी: नहीं... वो क्या है ना... LIC वाला परसों ही पॉलिसी के सब फायदे बता कर गया है!!!
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा - सुनो जी, आपको आरती याद है ना?
पति - हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना?
फिर घर में भगवान की पूजा बाद में पति की पूजा पहले जमकर की गई.
डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
संता: तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं सैलरी ज्यादा बताना।
लड़की के पिता पप्पू से: बेटा कितना कमा लेते हो?
पप्पू: जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 लाख है लेकिन कट कटा के 8000 मिल जाते हैं!!!
चिंटू: यार, कोई ऐसा व्यापार बता न जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो?
पप्पू: ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दिया कर...!!!
एक गांव में बिजली आनी थी...!
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा...!
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है...?
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे
हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिए हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
.
.
.
उपरोक्त पंक्तियों के माध्यम से पति अपनी पत्नी को बता रहा है कि उसने L&T ज्वाॅइन कर ली है
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है,
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है!!!