sms

कोरोना ने सबको गब्बर सिंह बना कर रख दिया है! जब भी कोई फंक्शन से लौट के आता है सारे पूछते हैं,
"कितने आदमी थे?"

sms

लड़का होना भी कोई आसान बात नहीं है!
रोज सुबह उठकर 10-15 लड़कियों को 'गुड मॉर्निंग, नाइस पिक' बोलना पड़ता है!

sms

इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ कर लिया करो!
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी, बला होगी तो टल जाएगी!

sms

इतना सीरीयस ना रहा करो,
तुम दुनिया में आए हो, ICU में नहीं!

sms

कितना मिलता जुलता नाम है - गुमशुदा और शादीशुदा!
गुमशुदा घर से गुम हो जाते हैं!
शादीशुदा घर में ही गुम हो जाते हैं!

sms

निकाले गए मंत्रियों को मेरी सलाह:
अगर वो चाहे संसद के बाहर चाय - पकौड़ों का ठेला लगा सकते हैं!

sms

दो कौड़ी का विधायक 35-35 करोड़ में बिक रहा है और विधायक बनाने वाले लोग सिर्फ 5 किलो गेहूं और 1 किलो चने की दाल पीछे बिक रहे हैं!

sms

किसी के पास 2017-2018 का पुराना सैकंड हैंड पैट्रोल हो तो बताना!
जितना भी है, सारा ले लेंगे!

sms

लोग तीन तरह के होते हैं!
पॉजिटिव
नेगेटिव
रिलेटिव

तीसरे नंबर वाले तो पहले दोनों का खेल खत्म कर देते हैं!

sms

घर में पति के विचार को उतनी ही जगह मिलती है जितनी खाने की थाली में रखे हुए आचार को!

End of content

No more pages to load

Next page