
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी;
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें!

आज का ज्ञान:
स्त्री और मिस्त्री दोनों एक जैसे होते हैं!
अगर खुश ना हों तो घर बिगाड़ देते हैं!

अच्छा भला चाय बनाने के लिए दूध लेने जा रहा था!
रास्ते में वो अपने पति के साथ दिख गयी! अब ठेके पर खड़ा हूँ!

जब आदमी रिजर्वेशन करवा कर ट्रेन में सफर करता है तो अपनी सीट पर नहीं टिकता!
और जब लोकल में सफर करता है तो अपनी सीट नहीं छोड़ता!

19 रन पर आउट होने के बाद सिर झुका कर जा रहे रोहित शर्मा नहीं जानते थे कि...
वो भारतीय पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं!

रात को कितना भी कैरियर प्लान कर लो,
सुबह होते ही मोबाइल में घुसोगे!

अगर आप दुनिया का दुःख दर्द जानना चाहते हो तो उन लोगों से बात करके देखो जिनको आपने उधार दे रखा है!

तालिबान ने दुनिया से की अपील, कहा - नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान, बस हमें 'मान्यता' दे दो!
लेकिन संजय दत्त ने मना कर दिया!

एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!
बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'

जब शादी के बाद बीवी मोटी हो जाये और पति डेढ़ पसली रह जाये तो...
इसे भी पारिवारिक आपदा घोषित कर देना चाहिए!