sms

आप मोबाइल 2 घंटे चलाओ या 4 घंटे, घरवालों की नज़र में वो 24 घंटे ही होता है!

sms

इतिहास गवाह है कि 'आप बुरा मत मानना' कहने वालों ने कभी कोई अच्छी बात नहीं की है!
सदा बुरा मानने वाली ही बात करते हैं!

sms

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना;
आसमाँ से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें!

sms

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं;
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है;
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!

sms

कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं;
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं;
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!

sms

आज का ज्ञान:
श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!

sms

रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील;
जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!

sms

आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो?
प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!

sms

अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है!
विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!

sms

तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है!
चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!

End of content

No more pages to load

Next page