sms

भारतीय माता-पिता की डाँट शुरू चाहे किसी भी टॉपिक से हो...
खत्म सिर्फ और सिर्फ मोबाइल पर ही होती है!

sms

आपके जीवन में असफलता तभी शुरू होती है!
जब आप सुबह उठकर 5 मिनट और सोने का फैंसला करते हैं!

sms

हम भारतियों को कुछ मना करना है तो सीधा-सीधा नहीं बताते!
हम कहते हैं शाम तक बताता हूँ!

sms

कभी भी सही पल का इंतज़ार ना करें! इस पल को ही बेहतर बनायें और परिस्थिति का आनंद लें!

sms

कोरोना रूठ कर चला गया है!
लोग उसे मनाने, शिमला, मनाली और नैनीताल जा रहे हैं!

sms

चायपत्ती और पति में क्या समानता है?
दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!

sms

पहले आते हैं ज्योतिष,
फिर आते हैं बड़े ज्योतिष,
और फिर आते हैं जो कहते हैं मैंने तो पहले ही कहा था!

sms

अगर लड़कियाँ मुझे ऐसे ही ब्लॉक करती रहीं तो एक दिन मैं ब्लॉक प्रमुख बन जाऊँगा!

sms

कुछ लोग एक तरफ़ा प्यार करते हैं,
कुछ का प्यार दो तरफ़ा होता है!
लेकिन कुछ महान लोग चौतरफा प्यार करते हैं!

sms

ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਲਾਈਟ ਦੀ ਕੋਈ ਕਮੀ ਨਹੀਂ!
ਸਵੇਰ ਦੀ ਚਾਰ ਵਾਰ ਆ ਚੁੱਕੀ ਹੈ!