गर डूबना ही अपना मुक़द्दर है तो सुनो; डूबेंगे हम ज़रूर मगर नाख़ुदा के साथ। Meaning: नाख़ुदा = नाविक |
इतनी सी बात पे दिल की धड़कन रुक गई `फ़राज़`; एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का। |
चला जाता हूँ हँसता-खेलता मौजे-हवादिस से; अगर आसानियाँ हों जिन्दगी दुश्वार हो जाये| |
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना; दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना! Meaning: इशरत-ए-क़तरा = बूंद का सुख |
चालाकी कहाँ मिलती है, मुझे भी बता दो दोस्तों; हर कोई ठग ले जाता है, जरा सा मीठा बोल कर! |
कोई सुलह करा दे जिदंगी की उलझनों से; बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की! |
बचा लिया मुझे तूफां की मौज ने वर्ना; किनारे वाले सफीना मेरा डुबो देते। अर्थ: सफीना - नाव |
गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या हैं; मैं आ गया हूँ, बता इंतज़ाम क्या क्या हैं; फ़क़ीर, शाह, कलंदर, इमाम क्या क्या हैं; तुझे पता नहीं तेरा गुलाम क्या क्या है। |
गर जिंदगी में मिल गए फिर इत्तेफ़ाक़ से; पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम। |
आह जो दिल से निकाली जाएगी; क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी। |