इश्क Hindi Shayari

  • इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही;<br/>
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही!Upload to Facebook
    इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही;
    मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही!
    ~ Mirza Ghalib
  • एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के;<br/>
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है!Upload to Facebook
    एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के;
    एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है!
    ~ Josh Malihabadi
  • आज देखा है तुझ को देर के बाद;<br/>
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं!Upload to Facebook
    आज देखा है तुझ को देर के बाद;
    आज का दिन गुज़र न जाए कहीं!
    ~ Nasir Kazmi
  • मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो;<br/>
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे!Upload to Facebook
    मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो;
    तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे!
    ~ Bashir Badr
  • वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर;<br/>
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिए!Upload to Facebook
    वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर;
    दिन गिने जाते थे इस दिन के लिए!
    ~ Ameer Minai
  • आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो;<br/>
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है!Upload to Facebook
    आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो;
    नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है!
    ~ Jaan Nisar Akhtar
  • यक़ीन बरसों का इम्कान कुछ दिनों का हूँ;<br/>
मैं तेरे शहर में मेहमान कुछ दिनों का हूँ!<br/><br/>
*इम्कान: Possibility, Contingent, ExistenceUpload to Facebook
    यक़ीन बरसों का इम्कान कुछ दिनों का हूँ;
    मैं तेरे शहर में मेहमान कुछ दिनों का हूँ!

    *इम्कान: Possibility, Contingent, Existence
    ~ Athar Nasik
  • इतनी मिलती है मेरी ग़ज़लों से सूरत तेरी;<br/>

लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे!Upload to Facebook
    इतनी मिलती है मेरी ग़ज़लों से सूरत तेरी;
    लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे!
    ~ Bashir Badr
  • हसीन तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा;<br/>
जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे!Upload to Facebook
    हसीन तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा;
    जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे!
    ~ Bashir Badr
  • इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद;<br/>
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता!Upload to Facebook
    इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद;
    अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता!
    ~ Akbar Allahabadi