इश्क Hindi Shayari

  • एक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है;<br/>
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है!Upload to Facebook
    एक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है;
    सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है!
    ~ Jigar Moradabadi
  • लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से;<br/>
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से!Upload to Facebook
    लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से;
    तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से!
    ~ Jaan Nisar Akhtar
  • इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा;<br/>
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं!Upload to Facebook
    इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा;
    लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं!
    ~ Mirza Ghalib
  • तू सामने है तो फिर क्यों यक़ीं नहीं आता;<br/>
ये बार बार जो आँखों को मल के देखते हैं!Upload to Facebook
    तू सामने है तो फिर क्यों यक़ीं नहीं आता;
    ये बार बार जो आँखों को मल के देखते हैं!
    ~ Ahmad Faraz
  • मुझे अब तुम से डर लगने लगा है;<br/>
तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या!Upload to Facebook
    मुझे अब तुम से डर लगने लगा है;
    तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या!
    ~ Jaun Elia
  • मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है;<br/>
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है!Upload to Facebook
    मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है;
    मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है!
    ~ Jaleel Manikpuri
  • ज़रा देखे कोई दैर-ओ-हरम को;<br/>
मेरा वो यार हरजाई कहाँ है!Upload to Facebook
    ज़रा देखे कोई दैर-ओ-हरम को;
    मेरा वो यार हरजाई कहाँ है!
    ~ Mushafi Ghulam Hamdani
  • तेरे इश्क़ की इंतेहा चाहता हूँ;<br/>
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ!Upload to Facebook
    तेरे इश्क़ की इंतेहा चाहता हूँ;
    मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ!
    ~ Allama Iqbal
  • तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा;<br/>
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है!Upload to Facebook
    तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा;
    मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है!
    ~ Ameer Minai
  • करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम;<br/>
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता!Upload to Facebook
    करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम;
    मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता!
    ~ Ghulam Mohammad Qasir