Hindi Shayari

  • क्या शक्ल है वस्ल में किसी की;<br/>
तस्वीर हैं अपनी बेबसी की!Upload to Facebook
    क्या शक्ल है वस्ल में किसी की;
    तस्वीर हैं अपनी बेबसी की!
    ~ Riyaz Khairabadi
  • दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये;<br/>
और जो दिल ही न हो तो क्या कीजिये!Upload to Facebook
    दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये;
    और जो दिल ही न हो तो क्या कीजिये!
    ~ Manzar Lakhnavi
  • क्यों परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम';<br/>
होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है!Upload to Facebook
    क्यों परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम';
    होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है!
    ~ Adeem Hashmi
  • सब एक चिराग के परवाने होना चाहते हैं;<br/>
अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं!Upload to Facebook
    सब एक चिराग के परवाने होना चाहते हैं;
    अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं!
    ~ Asad Badayuni
  • इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही;<br/>
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही!Upload to Facebook
    इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही;
    मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही!
    ~ Mirza Ghalib
  • कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई;<br/>
तूने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया!Upload to Facebook
    कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई;
    तूने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया!
    ~ Jaun Elia
  • ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा;<br/>
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!Upload to Facebook
    ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा;
    क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!
    ~ Gulzar
  • आँखें साक़ी की जब से देखी हैं;<br/>
हम से दो घूँट पी नहीं जाती!Upload to Facebook
    आँखें साक़ी की जब से देखी हैं;
    हम से दो घूँट पी नहीं जाती!
    ~ Jaleel Manikpuri
  • इतना सच बोल कि होंठों का तबस्सुम न बुझे;<br/>
रौशनी ख़त्म न कर आगेअँधेरा होगा!<br/><br/>
 * तबस्सुम: मुस्कुराहट, मुस्कान  Upload to Facebook
    इतना सच बोल कि होंठों का तबस्सुम न बुझे;
    रौशनी ख़त्म न कर आगेअँधेरा होगा!

    * तबस्सुम: मुस्कुराहट, मुस्कान
    ~ Nida Fazli
  • आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास;<br/>
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे!Upload to Facebook
    आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास;
    मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे!
    ~ Bashir Farooqi