यादें Hindi Shayari

  • जब तुझे याद कर लिया सुबह महक महक उठी;</br>
जब तेरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गयी!Upload to Facebook
    जब तुझे याद कर लिया सुबह महक महक उठी;
    जब तेरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गयी!
    ~ Faiz Ahmad Faiz
  • जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है;</br>
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना!Upload to Facebook
    जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है;
    जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना!
    ~ Jaleel Manikpuri
  • यूँ ही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना;</br>
तेरी याद तो बन गई एक बहाना!Upload to Facebook
    यूँ ही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना;
    तेरी याद तो बन गई एक बहाना!
    ~ Sahir Ludhianvi
  • इस क़दर रोया हूँ तेरी याद में;</br>
आईने आँखों के धुँधले हो गए!Upload to Facebook
    इस क़दर रोया हूँ तेरी याद में;
    आईने आँखों के धुँधले हो गए!
    ~ Nasir Kazmi
  • नहीं आती तो याद उनकी महीनों तक नहीं आती;<br/>
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं!Upload to Facebook
    नहीं आती तो याद उनकी महीनों तक नहीं आती;
    मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं!
    ~ Hasrat Mohani
  • एक मुद्दत से तेरी याद भी आयी न हमें;<br/>
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं!Upload to Facebook
    एक मुद्दत से तेरी याद भी आयी न हमें;
    और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं!
    ~ Firaq Gorakhpuri
  • कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब;<br/>
आज तुम याद बे-हिसाब आए!Upload to Facebook
    कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब;
    आज तुम याद बे-हिसाब आए!
    ~ Faiz Ahmad Faiz
  • दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया;<br/>
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया!Upload to Facebook
    दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया;
    जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया!
    ~ Josh Malihabadi
  • दिल धड़कने का सबब याद आया;<br/>
वो तेरी याद थी अब याद आया!Upload to Facebook
    दिल धड़कने का सबब याद आया;
    वो तेरी याद थी अब याद आया!
    ~ Nasir Kazmi
  • मैं उस को भूल गया हूँ वो मुझ को भूल गया;<br/>
तो फिर ये दिल पे क्यों दस्तक सी ना-गहानी हुई!<br/><br/>

*ना-गहानी - आकस्मिक, इत्तिफ़ाक़ी, दैविक, गैवीUpload to Facebook
    मैं उस को भूल गया हूँ वो मुझ को भूल गया;
    तो फिर ये दिल पे क्यों दस्तक सी ना-गहानी हुई!

    *ना-गहानी - आकस्मिक, इत्तिफ़ाक़ी, दैविक, गैवी
    ~ Obaidullah Aleem