Hindi Shayari

  • अब तो हर बात याद रहती है;</br>
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया!Upload to Facebook
    अब तो हर बात याद रहती है;
    ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया!
    ~ Jaun Elia
  • जवानी को बचा सकते तो हैं हर दाग़ से वाइज़;</br>
मगर ऐसी जवानी को जवानी कौन कहता है!Upload to Facebook
    जवानी को बचा सकते तो हैं हर दाग़ से वाइज़;
    मगर ऐसी जवानी को जवानी कौन कहता है!
    ~ Fani Badayuni
  • तड़प जाता हूँ जब बिजली चमकती देख लेता हूँ;<br/>
कि इस से मिलता-जुलता सा किसी का मुस्कुराना है!Upload to Facebook
    तड़प जाता हूँ जब बिजली चमकती देख लेता हूँ;
    कि इस से मिलता-जुलता सा किसी का मुस्कुराना है!
    ~ Ghulam Murtaza Kaif Kakorvi
  • कुछ दर्द की शिद्दत है कुछ पास-ए-मोहब्बत है;<br/>
हम आह तो करते हैं फ़रियाद नहीं करते!Upload to Facebook
    कुछ दर्द की शिद्दत है कुछ पास-ए-मोहब्बत है;
    हम आह तो करते हैं फ़रियाद नहीं करते!
    ~ Fana Nizami Kanpuri
  • वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का;<br/>
जो पिछली रात से याद आ रहा है!Upload to Facebook
    वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का;
    जो पिछली रात से याद आ रहा है!
    ~ Nasir Kazmi
  • ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन;</br>
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं!Upload to Facebook
    ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन;
    लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं!
    ~ Abbas Tabish
  • चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है;</br>
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है!Upload to Facebook
    चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है;
    मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है!
    ~ Munawwar Rana
  • आलम से बे-ख़बर भी हूँ आलम में भी हूँ मैं;</br>
साक़ी ने इस मक़ाम को आसाँ बना दिया!</br></br>
*आलम : दुनियाUpload to Facebook
    आलम से बे-ख़बर भी हूँ आलम में भी हूँ मैं;
    साक़ी ने इस मक़ाम को आसाँ बना दिया!

    *आलम : दुनिया
    ~ Asghar Gondvi
  • भोली बातों पे तेरी दिल को यकीन;</br>
पहले आता था अब नहीं आता!Upload to Facebook
    भोली बातों पे तेरी दिल को यकीन;
    पहले आता था अब नहीं आता!
    ~ Arzoo Lakhnavi
  • तेरा दीदार हो हसरत बहुत है;</br>
चलो कि नींद भी आने लगी है!Upload to Facebook
    तेरा दीदार हो हसरत बहुत है;
    चलो कि नींद भी आने लगी है!
    ~ Sajid Premi