sms

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं;
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है;
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!

sms

कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं;
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं;
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!

sms

आज का ज्ञान:
श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!

sms

रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील;
जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!

sms

आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो?
प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!

sms

अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है!
विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!

sms

तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है!
चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!

sms

वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है!
मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!

sms

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?"
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!"
पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!"
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!"

sms

ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार,
लाता है खुशियों की बहार;
चरों तरफ हैं खुशियां छाई,
आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।