दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है, दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं; टूटे ना ये बंधन हमारा कभी, दिल से आपको अपना भैया माना है; रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं; लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं; इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं। सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!
आज का ज्ञान: श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!
रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील; जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!
आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो? प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!
अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है! विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!
तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है! चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!
वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है! मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?" पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!" पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!" स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!"
ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार, लाता है खुशियों की बहार; चरों तरफ हैं खुशियां छाई, आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।